दुनिया ने जीना आज हमको सिखाया है, अच्छे काम करना हमें इसी से आया है। कल कितना अलग था, और आज कितना अलग है, कल दुनिया से हम तेज़ थे, और आज वो हमसे तेज है। कल तक हम अजांन थे, ना जीवन की पहचान थी, ज़िन्दगी का सार अब, नया सवेरा सीखा रहा। हवा से ना पूछना, वह कहाँ से आयी है, यह साफ़ हवा ही तो, नई जिंदगी लायी है। सूरज कल भी निकलता था, और आगे भी निकलेगा, फर्क केवल इतना है, कल तक हम बेखबर थे, और आज वो बेखबर है। जिंदगी ने हमारी आज, कैसा ये मोड ले लिया, जाने-अनजाने यहाँ पर, ऎसे लाकर छोड़ दिया। आज अँधेरा है, कल फिर उजाला आयेगा, इंसान फिर एक बार जहां था, वहां पहुँच कर दिखायेगा। लेकिन ऎसे ही जिये तो जिंदगी, जिंदगी सी ना रहेगी, बदलाव के भरोसे है, अब जिदंगी का फलसफा। दुनिया ने जीना अब हमको सिखाया है, अच्छे काम करना हमें इसी से आया है।